प्राकृतिक खेती एवं अन्तर्राष्ट्रीय मोटे अनाज वर्ष के अंतर्गत ग्राम महाराजगंज में कृषि विज्ञान केंद्र गोविन्दनगर, नर्मदापुरम द्वारा फिल्म शो के माध्यम से प्राकृतिक खेती पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया
सर्वप्रथम ग्राम
के बच्चो को बाल गणेश फिल्म दिखाया गया साथ में बच्चो के द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया उसके बाद
गाँव के युवा, किसान एवं महिला किसान कार्यक्रम में पधारे | उनके समक्ष कार्यक्रम की भूमिका एवं मोटे अनाज
आज की आवश्यकता है इस पर गृह वैज्ञानिक डॉ. आकांक्षा पाण्डेय ने ग्रामीण जनो को मार्गदर्शित
किया एवं कोदो, कुटकी, साँवा, ज्वार, बाजरा एवं रागी के उत्पादन के लिए प्रेरित किया
“रासायनिक खेती
के दुष्परिणाम एवं प्राकृतिक खेती से लाभ” पर बनी डॉक्युमेंट्री फिल्म को दिखाया
गया तत्पश्चात केंद्र के प्रक्षेत्र प्रबंधक पंकज शर्मा द्वारा विस्तार से प्राकृतिक
खेती के लाभ एवं देशी खाद, कीट
नियंत्रक निर्माण की विधि एवं उपयोग को समझाया साथ में
ग्राम के युवाओ को कहा कि आप लोग छोटे स्तर पर शुरुआत करे जैसे प्रत्येक घर के
सामने कचरा डब्बा रखिए जिससे ग्राम एक कदम स्वच्छता की ओर बढेगा महिलाओं से आग्रह
किया की आप घरों में व्यवस्थित पोषण वाटिका बनाइये तथा स्वस्थ्य रहने की ओर एक कदम
बढाइये एवं एक इकाई देशी खाद निर्माण की अपने घरो में बनाइये कार्यक्रम के साथ में
कार्यक्रम सहायक राहुल माझी ने जैविक खाद से जुड़े मोबाइल एप्प एवं वेबसाइट की
जानकारी प्रदान किया अंत में मयंक मिश्रा ने आभार व्यक्त किया |