कृषि विज्ञान केंद्र गोविंद नगर जिला नर्मदापुरम के द्वारा ग्राम तिंदवाड़ा मे नवाचारी किसान गोपाल कुशवाह के खेत मे किसान बंधुओ को सब्जियों में एकीकृत कीट प्रबंधन पर प्रशिक्षण आयोजन किया गया जिसमे किसान भाइयो को कम लागत के कीट प्रबंधन में उपयोगी ट्रेप्स को व्यावहारिक विधि से बनाना सिखाया गया जिसमे फल मक्खी के प्रबंधन हेतु उपयोग की हुई पानी की बोटल से निर्माण कराया और कम लागत के नीले पीले कार्ड बनाना सिखाया गया
ग्राम तिंदवाड़ा में अधिकतर किसान सब्जी की खेती करते हैं और किसान बंधुओ का कहना है कि जब फल लगते हैं तब सोना मक्खी के द्वारा फल को क्षति पहुंचाया जाता है, इसके प्रकोप से बचने के लिए कीट प्रबंधन वैज्ञानिक ब्रजेश कुमार नामदेव द्वारा कम लागत में पानी की बोटल से तैयार ट्रेप का निर्माण करना किसान भाइयो को सिखाया गया । इस प्रशिक्षण में 20 किसान भाई सम्मिलित हुए
आवश्यक सामग्री – उपयोग की हुई पानी का बोतल, रुई , सुई-धागा, तार, कटर,
टीशुपेपर, अल्मुनियम फोएल, मिथाइल यूजेनाल
![]() |
मक्खी फसने के बाद |
नवाचारी किसान गोपाल कुशवाहा जी अपने प्रक्षेत्र पर कर रहे हैं अन्य किसान भाई भी कम लागत में तैयार फल मक्खी ट्रैप का निर्माण कर स्वयं भी अपनी कद्दू वर्गीय फसलों को फल मक्खी ट्रेन से फसलों को बचा सकते है