/* ads */

गोविंदनगर में प्राकृतिक आधारित कृषि विज्ञान मेला संपन्न

rahul
0

प्राकृतिक आधारित कृषि विज्ञान मेला संपन्न




अपर मुख्य सचिव श्री वर्णवाल ने किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए किया प्रेरित
भाऊ साहब भूस्कुटे स्मृति लोक द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर की सभी इकाईयो का भ्रमण
______________________________________
किसान संतुलित मात्रा में करें उर्वरकों का उपयोग
______________________________________
कृषि विज्ञान केन्द्र गोविंदनगर में प्राकृतिक खेती आधारित किसान मेला आयोजित
______________________________________
















सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन "आत्मा" योजनान्तर्गत प्राकृतिक खेती आधारित जिला स्तरीय किसान मेले का आयोजन 02 मार्च को कृषि विज्ञान केन्द्र गोविन्द नगर परिसर में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा आयोजित किया गया। किसान मेला अपर मुख्य सचिव किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग म.प्र. शासन श्री अशोक वर्णवाल के मुख्य अत्थिय में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में संभागायुक्त श्री श्रीमन् शुक्ल, निदेशक कृषि प्रोद्योगिकी अनुसंधान संस्थान जबलपुर डॉ. एस.आर. के. सिंह भारतीय किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री दर्शनसिंह चौधरी, संयुक्त संचालक कृषि श्री बी.एल. बिलैया, उपसंचालक कृषि श्री जे. आर. हेडाऊ, कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल व वरिष्ट वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ संजीव कुमार गर्ग व हजारों किसान बंधु उपस्थित रहे।
मेले मे किसानों को प्राकृतिक खेती के महत्व व संभावनाएँ, प्राकृतिक खेती के घटक निर्माण व उपयोग की विधी, कीट-व्याधी प्रबंधन की तकनीकी जानकारी दी गई।
प्रदर्शनी के माध्यम से प्राकृतिक खेती, उन्नत कृषि यंत्र उन्नत बीज एवं उन्नत कृषि यंत्रों व ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। कृषि के नए तकनीकी आयाम पर कृषि वैज्ञानिको एवं कृषि विशेषज्ञों के द्वारा जानकारी एवं मार्गदर्शन दिया गया, जिसका लाभ मेले में पधारे हजारो किसान बंधुओ ने प्राप्त किया। अपर मुख्य सचिव श्री वर्णवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक गाँव में एक-दो युवा आगे आकर प्राकृतिक खेती के लिए गाँव वालों को प्रेरित व प्रशिक्षित कर प्राकृतिक खेती को सही तरीके से क्रियान्वित करे। नरवाई में आग न लगाये, मृदा व फसल के आधार पर संतुलित उर्वरक प्रबंधन करे व फसल विविधीकरण अपनाए।
उपसंचालक कृषि श्री जे आर हेडाऊ द्वारा जिले के किसानो द्वारा खेती में निरन्तर अथक प्रयास से कृषि क्षेत्र मे राष्ट्रीय स्तर पर जिला नर्मदापुरम की प्रगति संबंधित जानकारी दी गई। इसके साथ ही आत्मा" योजनान्तर्गत 03 किसानों को जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार 'प्रमाण पत्र' व 13 कृषकों विकासखण्ड स्तरीय सर्वोत्तम किसान व कृषि विज्ञान केन्द्र गोविंद नगर द्वारा गौ आधारित प्राकृतिक खेती मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के 16 कृषको को उनके प्रेरणादायी कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)