/* ads */

प्राकृतिक गुलाल निर्माण प्रशिक्षण से रोजगार की संभावना - ओंकार सिंह राजपूत

rahul
0
सेवा क्षेत्र की शिक्षा 
सरस्वती ग्रामोदय विद्यालय गोविंद नगर द्वारा संचालित संस्कार केंद्रों के आचार्य दीदियों को ग्राम दहलवाडा संस्कार केंद्र पर प्राकृतिक गुलाल बनाने का प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षक के रूप में डॉक्टर आकांक्षा पांडे के वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र गोविंद नगर एवं न्यास के ग्राम विकास प्रमुख श्री ओमकार सिंह राजपूत उपस्थित रहे

 डॉक्टर पांडे ने बताया कि होली का त्यौहार साल में ऐसे समय पर आता है, जब मौसम में बदलाव होता है, यह बदलाव अधिकांश रूप में वायरल बुखार और सर्दी का कारण बनता है। ऐसे में आयुर्वेदिक चिकित्सक द्वारा निर्धारित प्राकृतिक गुलाल (यह रंग पारंपरिक रूप से  पत्ती , हल्दी, फूलो अन्य औषधीय जड़ी बूटियों से बने होते हैं) के साथ होली मनाने का एक औषधीय महत्व है।


न्यास के ग्राम विकास प्रमुख ओमकार सिंह राजपूत से बातचीत के दौरान बताया कि प्राकृतिक गुलाल निर्माण से ग्रामीण महिलाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा साथ ही केमिकल से रहित गुलाल निर्माण कर आसपास के लोगों को केमिकल फ्री होली खेलने को मिलेगा


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)