/* ads */

सोहागपुर मे वैज्ञानिको ने किये किसानो से संपर्क

rahul
0
सोहागपुर मे वैज्ञानिको ने किये किसानो से संपर्क

खापरखेड़ा के उन्नत किसान अंकित पटेल पूर्णतः प्राकृतिक खेती कर रहे है वर्तमान मे जायद  मुंग की खेती कर रहे है
कृषि विज्ञान केंद्र गोविन्दनगर के माध्यम से 1 एकड़ मे प्रक्षेत्र परिक्षण के अंतर्गत  मुंग पी. डी. 139 का उत्पादन   ले रहे है जिसका निरिक्षण डॉ पटेल द्वारा किया गया और आगे के लिए सलाह दी गई

 सोहागपुर के जमनी ग्राम मे प्राकृतिक खेती कर रहे सुभास पटेल के खेत मे आम, मूंगा, ग्रिष्मकालीन सब्जी, आदि फसलों का किया गया निरिक्षण एवं सलाह प्रदान की गई। 

राजेश कहार  जो भारतीय  सेना मे पदस्थ है उनके द्वारा मिर्च का उत्पादन किया जा रहा है। मिर्च मे पत्ती मुड़ने की बीमारी लग रही है जिसका समाधान डॉ पटेल द्वारा किसान बंधु को दिया गया।


नागत्रा ग्राम के शलज मेहरा मुंग की खेती प्राकृतिक रूप से कर रहे है उन्होंने अपने खेत मे जीवामृत निर्माण हेतु कांकृट के टंकी का उपयोग कर रहे है

गुजरखेड़ी  के गौतम चक्रवर्ती वे कलकत्ता से आये 2.5 वर्ष ही हुए है इनके द्वारा 2 एकड़ मे प्राकृतिक खेती कर रहे है  अपने खेत मे पपीते, सब्जी, नींबू, मुंग आदि फसलों का उत्पादन कर रहे है,  निम्बू मे बीमारी लगने से  निम्बू ख़राब  हो रहे है इसके रोकथाम के लिए ब्रजेश जी ने उपाए बताये ।

रेवा मोहारी मे किसान मीटिंग के जरिये  किसानो से  चर्चा हुई है



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)