आम उत्पादक अभी से बागों में लगाएं फेरोमन फेरोमन ट्रैप: ब्रजेश कुमार (पौध संरक्षण वैज्ञानिक)
आम के छोटे फलों में अब दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं। कुछ समय बाद इन फलों पर फल मक्खी कीट का हमला हो सकता है जो आम के फल और उत्पादन दोनों को बुरी तरह से प्रभावित करने का काम करेंगे। किसान इस फल मक्खी कीट का प्रबंधन कीटनाशकों के बजाय फेरोमन ट्रैप से करके आम से गुणवत्तापूर्ण फल प्राप्त कर सकते हैं। ये जानकारी कृषि विज्ञान केंद्र के पौध संरक्षण वैज्ञानिक ब्रजेश कुमार नामदेव ने दी है। उन्होंने कहा कि आम के फलों को बचाने तथा इसकी उत्पादकता को बढ़ाने के लिए यह आवश्यक है कि आम उत्पादक किसान आम के बागों का समय समय पर वैज्ञानिक ढंग से उसका प्रबंधन करें। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष की तरह इस साल भी वातावरण में नमी ज्यादा देखने को मिल रही है और इस साल भी बारिश लगातार अंतराल पर हो रही ऐसे फल मक्खी के लगने की प्रबल संभावना हैं। उन्होंने कहा कि फल मक्खी का प्रकोप खासकर उस समय देखने को - मिलता है जब फल के गुदे पीले होने लगते है लेकिन आम
उत्पादकों को फल में जब गुठली बनने लगे उसी समय से फल मक्खी के प्रबंधन का उपाय शुरू कर देना चाहिए। इस समय फल मक्खी का प्रबंधन कर किसान फल मक्खी की जनसंख्या को आसानी से कम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि देश में कुल 35 से ज्यादा आम के किस्मों की खेत व्यापारिक स्तर पर की जा रही है।
फेरोमैन
ट्रैप से फल मक्खी कीट को बहुत अच्छी तरह से किया जा सकता हैं प्रबंधित
वैज्ञानिक ने बताया कि ऐसे तो आम के फल व पौधों को मैंगो हॉपर, मीली बग, स्टेम बोरर, छाल को खाने वाले कीड़े आदि नुकसान पहुंचाते है लेकिन इन सब में से फल मक्खी यानी (फ्रूट फ्लाई) कीट किसानों को सबसे ज्यादा आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाती है। आम के फलों को बर्बाद करने वाली यह कीट 1 से लेकर 90 प्रतिशत या कभी कभी सौ प्रतिशत तक आम के फलों नुकसान पहुंचा सकती है। इस फल मक्खी कीट के वयस्क घरेलू मक्खी के ही बराबर होते है जिनके शरीर पर पीले रंग की धारियां होती है। इस मक्खी की मादा 300 से ज्यादा अंडे अपने जीवनकाल में देती है। यह मक्खी फल पर हमला कर उसमें छेद कर देती है तथा फल के गूदे को खाकर उसे सड़ा देती हैं। बिहार में पिछले साल फल मक्खी का प्रकोप कुछ ज्यादा ही देखने को मिला था जिसकी वजह से आम उत्पादकों को करोड़ों रुपये के फलों को नुकसान पहुंचा था। फल व कीट वैज्ञानिक ने बताया कि फेरोमैन ट्रैप यानी फ्रूट फ्लाई ट्रैप फल मक्खी के प्रबंधन के लिए सबसे बढ़िया विकल्प है। आम उत्पादक किसान अपने बगीचे में प्रति हेक्टेयर 15 से 20 फेरोमैन ट्रैप बाग में लगाकर फ्रूट पलाई पक्खी को प्रबंधित कर सकते है।