न्यास में जन्माष्टमी बड़े धूम धाम से मनाया गया : गोविंदनगर
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास गोविंदनगर के मुख्य परिसर में कृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया
शिशु वाटिका के छोटे छोटे भैया बहिन कान्हा बाल स्वारूप के झांकिया प्रदर्शन किये, माध्यमिक के भैया बहिनों ने विज्ञान माडल एवं उच्चतर माध्यमिक के भैया बहिनों ने कृषि एवं गणित से सम्बंधित माडल तैयार किये जिसमे चंद्रयान ३ को प्रमुखता के साथ प्रदर्शित किया गया |
सम्पूर्ण झांकी में गोविंदनगर केशरी पुरे समय दर्शको को लुभाता रहा
कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पिपरिया बिधानसभा के मा. विधायक श्री ठाकुरदास जी नागवंशी
पुरे झांकी का अवलोकन किये एवं अंत में बाल गोपाल के आरती में सम्मिलित हुए इस कार्यक्रम में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए
विडियो के लिए निचे क्लिक करे
विडियो के लिए निचे क्लिक करे
![]() |
गोविंदनगर केशरी |
विडियो के लिए निचे क्लिक करे
विडियो के लिए निचे क्लिक करे