कृषि विज्ञान केंद्र गोविन्दनगर में मध्य
प्रदेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद्
भोपाल द्वारा वित्त पोषित परियोजना के अंतर्गत आन फार्म प्रोडक्शन आफ बायो एजेंट, बायो
फ़र्टिलाइज़र एवं ई. पी. एन. तकनीक पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा
है जिसमे चयनित 25 किसानो को जैविक एवं प्राकृतिक खेती के लिए महत्वपूर्ण अवयव विभिन्न
बायो एजेंट जैंसे ट्राईकोग्रामा, रेडुविड
बग, ग्रीन लेस विंग, ई. पी. एन., ट्राईकोडर्मा, माईकोराईज़ा, एजोला
आदि के उत्पादन तकनीक को किसानो को व्यवहारिक व् प्रायोगिक रूप से किसानो को सिखाया
जा रहा है जिससे वो स्वयं इनका उत्पादन कर इनका प्रयोग अपनी फसलो पर कीट प्रबंधन के
लिये कर सके |
मध्य प्रदेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद् भोपाल द्वारा वित्त पोषित इस प्रशिक्षण
कार्यक्रम को परियोजना के प्रधान अन्वेषक वैज्ञानिक ब्रजेश कुमार नामदेव द्वारा
संचालित किया गया जिसमे उन्होंने किसानो को विभिन्न बायोएजेंट जैंसे- ट्राईकोग्रामा, रेडुविड बग, ग्रीन
लेस विंग, ई. पी. एन., ट्राईकोडर्मा, माईकोराईज़ा के
बारे में प्रायोगिक रूप से उत्पादन करना भी सिखा रहे इस प्रथम दिवस इस प्रशिक्षण
में विकास मोहरीर (DDO), वैज्ञानिक लवेश चौरसिया का भी मार्गदर्शन मिला पांच दिवसीय यह
प्रशिक्षण 19 से 23 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा जिसमे केंद्र के वैज्ञानिको के
अलावा जबलपुर एवं रायपुर के वैज्ञानिको का माग्रदर्शन किसानो को प्राप्त होगा |