राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत संकुल अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन द्वारा नर्मदापुरम जिले में बढाया जा रहा सरसों का रकवा -
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के
अंतर्गत किसानो को सरसों की उन्नत किस्म गिरिराज (DRMRIJ – 31)को वैज्ञानिक तकनीक के साथ केलसा ब्लाक
में शक्तिपुरा, बासनिया एवं झुनकर में 75 किसानो एवं किसान महिलाओ के द्वारा
लगाया गया जिसके अच्छे उत्पादन हेतु समय समय किसानो को बीज उपचार, पोषक तत्व
प्रबंधन, कीट व्याधि प्रबंधन प्रशिक्षण
दिया गया साथ ही फसलो का निरिक्षण भी किया गया |
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत संकुल अग्रिम पंक्ति
प्रदर्शन द्वारा किसानो को नवीन किस्मो के उन्नत बीज वैज्ञानिक तकनिकी द्वारा फसल
प्रबंधन फसलो के सफल उत्पादन में बहुत ही कारगर साबित हो रहे है वर्तमान में
नर्मदापुरम जिले में सरसों का रकवा लगभग 1.78 हजार हेक्टेयर है जो प्रतिवर्ष रबी मोसम में जिले के कुल रकवे में सरसों
के रकवे में बढ़ोत्तरी हो रही है | कृषि विज्ञान केंद्र गोविन्दनगर नर्मदापुरम
संकुल अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन के अलावा अपनी विभिन्न गतिविधियों द्वारा जैसे प्रशिक्षण
जागरूकता कार्यक्रम, प्रदर्शन आदि माध्यम द्वारा जिले में सरसों की फसल को बढ़ावा देने
में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है ।
संकुल अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन के
अंतर्गत ग्राम झुनकर में प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया जिसमे किसानो से फसल
प्रदर्शन पर उनसे चर्चा की गई साथ ही किसानो को आगामी वर्षो के लिए स्वम हेतु बीज
सरंक्षण एवं प्रदर्शन की गई तकनिकी को अपनाने के लिए द्वारा आग्रह किया गया जिससे
आने वाले समय में अधिक उत्पादन के साथ अन्य कृषको को भी प्रेरित किया जा सके | प्रक्षेत्र दिवस कार्यक्रम में के.व्ही.के. गोविन्दनगर के वरिष्ठ
वैज्ञानिक डा.संजीव कुमार गर्ग, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सुनील कुमार उइके,
वैज्ञानिक डॉ राजेन्द्र पटेल, एवं संकुल पंक्ति प्रदर्शन के प्रभारी ब्रजेश कुमार नामदेव
सहित 44 कृषक एवं महिला कृषक उपस्थित
रही |