क्षेत्रीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन
विद्या भारती मध्य क्षेत्र की दो दिवसीय क्षेत्रीय कार्यकारिणी की बैठक का शुभारंभ सरस्वती ग्रामोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (गतिविधि आधारित विद्यालय) गोविंद नगर में हुआ।
कार्यक्रम में विद्या भारती के अखिल भारतीय सहसंगठन मंत्री श्री श्रीराम जी अरावकर, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्री चंद्रकिशोर जी श्रीवास्तव, क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री भालचंद्र जी रावले तथा क्षेत्रीय मंत्री श्री विवेक जी शैंड्ये मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बैठक में विद्या भारती के कार्य के दृढ़ीकरण एवं विस्तार से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा तथा सत्र 23-24 की समीक्षा हुई।
कार्यक्रम की भूमिका क्षेत्रीय मंत्री श्री विवेक जी शैंड्ये ने रखी।क्षेत्रीय बैठक में विद्या भारती के मध्य भारत प्रांत, मालवा प्रांत, महाकौशल तथा छत्तीसगढ़ प्रांत के संगठन मंत्रियों सहित सभी पदाधिकारी सम्मिलित हुए ।
इस अवसर पर सरस्वती ग्रामोदय विद्यालय में वर्ष भर उत्कृष्ट कार्य करने वाले आचार्य दीदियों को क्षेत्रीय पदाधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र तथा शील्ड प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।