/* ads */

विस्थापित ग्राम नया बोरी में कृषक संगोष्ठी संपन्न

rahul
0

 

 विस्थापित ग्राम नया बोरी में कृषक संगोष्ठी संपन्न 



कृषि वैज्ञानिकों द्वारा माखन नगर में विस्थापित ग्राम नया बोरी, नया धाई, मालिनी में माल निबंध 1 में प्राकृतिक खेती जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कृषक संगोष्ठी संगोष्ठियों का आयोजन किया गया जिसमें कृषकों को प्राकृतिक खेती का महत्व इसमें उपयोग होने वाले घटक जैसे जीवामृत, घन जीवामृत, नीमस्त्र दशपर्णी अर्क  विधि प्रदर्शन के माध्यम से  कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ देवीदास पटेल  ने बनाना सिखाए एवं इसे किस प्रकार से उपयोग कर सकते हैं और कौन-कौन सी फसल में कब-कब इसका उपयोग करना है विस्तृत जानकारी दी, संगोष्ठी में फसल विविधीकरण के माध्यम से हम कैसे जमीन की उर्वरा शक्ति को बनाए रखकर टिकाऊ खेती कर सकते हैं 
साथ ही डॉ पटेल ने कहा की अगर प्राकृतिक खेती के इनपुट्स को सही क्रियाओं और समन्वय के साथ प्रयोग किया जाता है तो आरंभ से ही फसल की पूरी पैदावार मिलने लगती है। खास बात है कि यह दुनिया के किसी भी कोने में और हर परिस्थिति में संभव है।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)