.jpeg)
सिवनी मालवा के ग्राम धरमकुंडी में प्राकृतिक खेती के तहत प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें केंद्र के प्राकृतिक खेती विशेषज्ञ डॉ देवीदास पटेल द्वारा किसानों को विधि प्रदर्शन के माध्यम से जीवामृत घनजीवामृत तथा दसपर्णी अर्क बनाने की विधि समझाया है एवं उसके महत्व तथा फसल में उपयोग की संपूर्ण जानकारी दी गई ।

केंद्र के कीट वैज्ञानिक डॉ बृजेश कुमार नामदेव द्वारा कम लागत में कीट प्रबंधन की विधि प्रदर्शन द्वारा फल मक्खी तथा अन्य कीटो के उपचार हेतु चिपचिपी प्रपंच तथा प्रकाश प्रपंच के उपयोग की जानकारी दी गई । केंद्र के मृदा विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोलंकी ने प्राकृतिक खेती में समुचित रूप से पोषण तत्व प्रबंधन हेतु मिट्टी परीक्षण के उपरांत प्रोम अजोला एवं बैल रस से पोषक तत्व प्रबंधन की जानकारी दी गई साथ ही मिट्टी परीक्षण आधारित खेती कर काम रसायन में अधिक उत्पादन प्राप्त करने की जानकारी दी गई।

.jpeg)
.jpeg)