भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास गोविंदनगर द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र में आज गोबर्धन पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर न्यास के प्रबंधक श्री धर्मेंद्र जी गुर्जर ने गौ विज्ञान अनुसंधान केंद्र में गोवर्धन भगवान की पूजा संपन्न की। धार्मिक विधियों के साथ सम्पन्न इस पूजा में उपस्थित सभी कृषि विज्ञान केंद्र के स्टाफ ने गोवर्धन भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया।

श्री धर्मेंद्र जी गुर्जर ने इस मौके पर कहा कि गौ विज्ञान अनुसंधान केंद्र में साहिवाल नस्ल संबर्धन को बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि आधुनिक कृषि में गौपालन का योगदान अधिक से अधिक हो सके। उन्होंने उपस्थित सभी कार्कोय कर्ताओ को गौ विज्ञान के महत्व से अवगत कराया और इससे होने वाले लाभों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर केंद्र के प्रभारी डॉ. संजीव कुमार गर्ग उपस्थित थे, जिन्होंने पूजा में हिस्सा लिया और इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया।