भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र गोविंद नगर के ऊधानिकी वैज्ञानिक डां लवेश कुमार चौरसिया ने प्रक्षेत्र प्रदर्शन के तहत बनखेड़ी विकासखंड के 5 किसानों को बैंगन की किस्म VNR कीर्तना (53-8)को लगवाया था
तिंदवाडा के अशोक कुशवाहा, बिछुआ के धर्मेन्द्र कुशवाहा एवं शिवम कुशवाहा बनखेडी के रामदास पटेल एवं पलिया पिपरिया के महेंद्र बरौलिया के यहां यह प्रदर्शन लगवाया गया था
तिंदवाडा के अशोक कुशवाहा ने एक एकड में इस किस्म को लगाया और उन्हें 60,300 रुपये की लागत आई उन्होंने कुल 125 क्विंटल बैंगन का उत्पादन लिया और इसे 1500 रुपये क्विंटल की दर से बनखेडी मंडी में बेचकर सकल लाभ 1,87,500 रुपये प्राप्त किया एवं नगद लाभ 1,27,200 प्राप्त किया
इसी तरह बनखेडी के रामदास पटेल एवं बिछुआ के धर्मेंद्र कुशवाहा ने बैंगन की खेती कर अधिक आय प्राप्त की
कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डां संजीव कुमार गर्ग ने अगले वर्ष अन्य इच्छुक किसानों को बैंगन की फसल लगाकर अधिक आय प्राप्त करने के लिए KVK के ऊधानिकी वैज्ञानिक डां लवेश कुमार चौरसिया से संपर्क करने की सलाह दी