/* ads */

नरवाई के उचित प्रबन्धन हेतु किसान भाई सुपर सीडर/हैप्पी सीडर से बुवाई करें

rahul
0

नरवाई के उचित प्रबन्धन हेतु किसान भाई सुपर सीडर/हैप्पी सीडर से बुवाई करें



किसान एवं पर्यावरण के लिए वरदान है सुपर सीडर/हैप्पी सीडर - नरवाई का निदान और बुवाई एक साथ

खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए किसानों को आधुनिक तकनीक का उपयोग करने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर, नर्मदापुरम द्वारा लगातार प्रेरित किया जा रहा है। सुपर सीडर/हैप्पी सीडर ट्रैक्टर के साथ जुड़कर कार्य करने वाला ऐसा यंत्र है जो नरवाई की समस्या का उचित निदान करने के साथ-साथ बुवाई भी करता है। जो किसान धान की खती के बाद गेंहू और चने की बुवाई करते है उनके लिए यह अत्यंत उपयोगी है। सुपर सीडर/हैप्पी सीडर धान अथवा अन्य किसी भी फसल के डंठल जिसे नरवाई या फसल अवशेष कहा जाता है उसे आसनी से छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर मिट्टी में मिला देता है। इसके उपयोग से किसानो को नरवाई को जलाने की जरूरत नहीं पड़ती है । इससे एक ओर पर्यावरण प्रदूषण एवं मृदा के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव पर नियंत्रण होता है वहीं दूसरी ओर मिट्टी के ऊपरी परत के उपयोगी जीवाणुओं के जीवन की रक्षा भी होती है। सुपर सीडर/हैप्पी सीडर से नरवाई वाले खेत में सीधे गेंहू, चने अथवा अन्य फसल की बोनी की जा सकती है। इसके उपयोग से किसान को नरवाई की झंझट से मुक्ति मिलती है। जो नरवाई किसान के लिए समस्या है उसे सुपर सीडर, नरवाई को बारीक़ टुकड़ों या खाद के रूप में बदलकर मिटटी के लिए अमृत बना देता है । सुपर सीडर सामान्य तौर पर 1 घंटे में लगभग एक एकड़ में खेत की नरवाई का उचित प्रबंधन करने के साथ बुवाई कर देता है। जिन क्षेत्रों में गेहूं के बाद जायद में मूंग की खेती की जाती है वहां भी सुपर सीडर बहुत उपयोगी है। हॉर्वेस्टर/कम्बायनर से कटाई के बाद गेंहू के अवशेष को आसानी से बारीक़ टुकड़ों में परिवर्तित कर मिट्टी में मिलाकर सुपर सीडर सीडड्रिल मूंग की बुवाई कर देता है । नरवाई नष्ट करने, जुताई, बुवाई सभी कार्य एक साथ हो जाने से खेती की लागत कम आती है एवं समय की बचत होती है। शासन की योजनाओं के तहत किसान सुपर सीडर / हैप्पी सीडर कृषि अभियांत्रिकी बेवसाइट dbt.mpdage.org पर जाकर किसान ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं। यंत्र खरीदने पर अधिकतम 40 प्रतिशत अनुदान प्रदाय किया जाता है ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)