/* ads */

*भारतीय शिक्षा के दर्शन को, जन-जन तक पहुंचा रही है विद्या भारती* --- *श्री निखिलेश माहेश्वरी*

rahul
0

विद्या भारती मध्य भारत प्रांत के 53 चयनित विद्यालयों की दो दिवसीय कार्यशाला सरस्वती ग्रामोदय विद्यालय गोविंद नगर में संपन्न हुई। कार्यशाला में 186 कार्यकर्ताओं ने सहभागिता करते हुए आगामी लक्ष्य निर्धारित किये।  कार्यशाला में सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान के अध्यक्ष श्री मोहनलाल जी गुप्ता, संगठन मंत्री निखिलेश जी माहेश्वरी, सह संगठन मंत्री श्री अनिल जी अग्रवाल, प्रादेशिक सचिव श्री शिरोमणि जी दुबे , सहसचिव श्री महेंद्र जी रघुवंशी, कोषाध्यक्ष श्री मुकेश जी राजपूत , प्रांत प्रमुख  डॉ रामकुमार जी भावसार , भाऊसाहब  भुस्कुटे स्मृति लोकन्यास के प्रबंधक श्री धर्मेंद्र गुर्जर सहित पांचो विभागों के विभाग समन्वयक, 53 विद्यालयों के प्राचार्य, समिति सचिव, कोषाध्यक्ष , शिक्षण प्रमुख तथा परीक्षा प्रमुख उपस्थित रहे ।

 समापन सत्र में अपने उद्बोधन में संगठन मंत्री श्री निखिलेश जी माहेश्वरी ने कहा कि विद्या भारती, भारतीय शिक्षा के दर्शन को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। हमें वर्तमान परिस्थितियों को समझते हुए अपडेट रहने की आवश्यकता है। 

इस अवसर पर विविध प्रकार की प्रदर्शनियां प्रदर्शित की गई , सैनिक स्कूल गोविंद नगर के कैडेट्स ने सभी के सामने मार्च पास्ट परेड का प्रदर्शन किया। गोविंद नगर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। नर्मदापुरम के विभाग समन्वयक श्री राम कुमार जी व्यास ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)