/* ads */

समाज का ट्रस्ट पे ट्रस्ट होना चाहिए : श्री राम जी अरावकर

rahul
0

 


भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास की वार्षिक साधारण सभा संपन्न, भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास गोविंदनगर की वार्षिक साधारण सभा कृषि विज्ञान केंद्र के  सभागार में संपन्न हुई, इस बैठक में अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री विद्या भारती श्री श्रीराम जी अरावकर, विद्या भारती मध्यभारत प्रान्त प्रांत प्रमुख श्री राम जी भावसार, विभाग समन्वयक नर्मदापुरम विभाग श्री सौरभ जी उपाध्याय, न्यास के अध्यक्ष डॉ अतुल जी सेठा, उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा अग्रवाल, श्री उमेद सिंह जी पटेल, सचिव चाणक्य बक्शी, सहसचिव केशव जी महेश्वरी, कोषाध्यक्ष श्री शैलेंद्र जैन, सदस्य श्री भूपेंद्र सिंह जी पटेल, आनंद जी व्यास तथा न्यास के विशेष आमंत्रित सदस्य श्री  मनोज राय, श्री तीरथ पटेल, श्री अनिल बारोंलिया, श्री ललित पटेल, श्री विवेक माहेश्वरी, श्री ज्ञान सिंह ठाकुर, श्री अमित माहेश्वरी, श्री प्रदीप स्वामी, श्री कृष्णा पालीवाल, श्री विनोद नेमा, श्री ऋषिराज ममार, श्री चंद्रशेखर गढ़वाल, न्यास के संस्थापक सदस्य श्री हरि बल्लभ जी बीसानी, न्यास के प्रबंधक श्री धर्मेंद्र गुर्जर एवं न्यास के समस्त प्रकल्पों के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे

सर्वप्रथम मां भारती के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर साधारण सभा का शुभारंभ किया गया तदुपरांत न्यास के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय श्री बलराम जी पाटीदार, क्षेत्र ग्राम विकास प्रमुख स्वर्गीय श्री प्रदीप जी पांडे को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, न्यास के सहसचिव श्री केशव जी माहेश्वरी द्वारा गत सत्र की कार्यवाही का वाचन किया गया, सभी प्रकल्पों के प्रमुख कार्यकर्ताओं के द्वारा क्रमशः अपने-अपने प्रकल्प की गत सत्र की गतिविधियों का प्रतिवेदन सभा के समक्ष प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात कोषाध्यक्ष द्वारा ऑडिट रिपोर्ट एवं बजट का वाचन कर सभा के मध्य रखा गया, कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्री श्रीराम अरावकर जी का कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ कल्याण मंत्र से बैठक का समापन हुआ, कार्यक्रम का संचालन चाणक्य बक्शी जी द्वारा किया गया I

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)